गणतंत्र दिवस पर जेएलकेएम का सवाल: झारखंड में संवैधानिक संस्थाएं क्यों हैं निष्क्रिय?
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जेएलकेएम केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र नाथ महतो ने राजधानी रांची मोराबादी मैदान में झारखंड के वर्तमान परिस्थिति पर सामूहिक प्रेस वार्ता किया। उन्होंने कहा कि गणतांत्रिक देश के 76 वें वर्ष और अलग राज्य गठन के 25 वें वर्ष बाद भी संवैधानिक संस्था निष्क्रिय हैं ।
उन्होंने इस गणतंत्र दिवस पर सभी संवैधानिक आयोग, निगम, बोर्ड के अध्यक्ष पदों पर नियुक्त कर सभी संस्था को सक्रिय करने का मांग की। उन्होंने कहा कि झारखंड में दर्जन भर से अधिक बोर्ड, निगम, परिषद, आयोग (प्राधिकार) ऐसे हैं जिनका दफ्तर तो है लेकिन उसमें बैठने वाला कोई नहीं है, विभागीय सभी कार्य शिथिल पड़े हुए हैं ।
उन्होंने आगे कहा कि अलग झारखंड के 24 साल बाद और गणतंत्र हुए 75 साल बाद झारखंड के वर्तमान परिस्थिति पर मूल्यांकन करते हैं तो हम पाते हैं कि इतने लंबे समय बीतने के बाद भी स्थानीय निति, नियोजन निति, नियमित नियुक्ति परीक्षा नियमावली इत्यादि नीति नहीं बन पाई है ।