सरस्वती शिशु विद्या मंदिर माहलीमोरुप में 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस संपन्न
सरायकेला(पारस कुमार ) :- प्रखंड सरायकेला अंतर्गत बूथ संख्या 204 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित B.L.O अनुराधा होता ने मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाया। इस अवसर पर समाजसेवी सह वरिष्ठ सेवानिवृत्ति शिक्षक श्री रामानाथ होता एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य योगेश कुमार प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित थे। मतदाताओं को प्रतिज्ञा दिलाते हुए बताया गया कि हमें किसी प्रकार के प्रोलभन पर न पड़कर मत रुपी अमृत रस को राष्ट्र के प्रति समर्पित करना चाहिए ताकि भारत एक सशक्त देश बन सके । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक तपन कैवर्त, देवीदत्त प्रधान,दीदी जी सीमा प्रधान समेत विद्यालय के छात्र-छात्रा शामिल हुए।