Newsझारखण्ड

सिंदुरीबेड़ा में सांसद-विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

 

 

कोमडेला में डिग्री कॉलेज का जल्द पूरा होगा निर्माण: जोबा माझी

 

उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुल्डा की समस्याओं पर विधायक जगत माझी ने लिया संज्ञान

 

 

बंदगांव: मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बंदगांव प्रखंड के सिंदुरीबेड़ा में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने सड़क निर्माण कार्य का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। पीसीसी सड़क का निर्माण सिंदुरीबेड़ा पंचायत के बिंदा-रनिया मुख्य सड़क स्थित सबन हपतगड़ा के मकान से कोमडेला सीमान तक किया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा जब पहली बार वह विधायक निर्वाचित हुई थी तब सिंदुरीबेड़ा, जलासार क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ था, लेकिन लोगों की परेशानी को महसूस करते हुए यहां विकास के कार्य तेजी से किये जा रहे है। सांसद ने बताया यहां कोमडेला में एक डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा था, ताकि सुदूर क्षेत्र के बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। वहीं विधायक जगत माझी ने कहा गांव को पंचायत और पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। कहा गांव में जब अच्छी सड़क बनेगी तो स्वयं ही विकास के द्वार खुलेंगे। उन्होंने उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुल्डा की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए कहा जजल्द ही यहां चारदीवारी और शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इससे पूर्व शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे सांसद और विधायक का ग्रामीणों ने सामूहिक गीत-संगीत के साथ पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इस अवसर पर सिंदूरीबेड़ा पंचायत की मुखिया सीमा चाम्पिया, ग्राम मुंडा निर्मल हपतगड़ा, समसन बोदरा, एनआरईपी के सहायक अभियंता अमर रविदास, राजेंद्र चाम्पिया, गोयरा रुगु, हेमचंद महतो, अरविंद बरजो, अशोक प्रधान, संतोष मिश्रा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *