सरायकेला में 76वें गनतंत्र दिवस का भव्य आयोजन, उपायुक्त ने किया झंडोत्तोलन
उन्होंने बताया कि जिले में सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। हल्दी प्रोसेसिंग यूनिट मूर्त रूप ले चुका है और जल्द ही यहां के किसानों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। नक्सलवाद जिले से लगभग समाप्त हो चुका है और शांति एवं निष्पक्ष लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर उन्होंने जिले के एसपी के प्रयासों की भी सराहना की।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से सरकारी योजनाओं की झांकी पेश की गई। परेड में पहले स्थान पर बैंड के लिए गुड्डी महतो कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला एवं हीरा टुडू (राजनगर) को सम्मानित किया गया। वहीं आकर्षक झांकी के लिए वन विभाग को पहला, समाज कल्याण विभाग एवं तीसरे स्थान पर डीआरडीए को सम्मानित किया गया।