गिरिडीह के कारोबारी सुरेश जालान ने खरीदा 90 करोड़ का प्राइवेट
गिरिडीह: झारखंड के सबसे बड़े कार्बेन रिर्सोस अलकत्तरा फैक्ट्री के मालिक सुरेश जालान ने 90 करोड़ रुपये में एक प्राइवेट जेट खरीदा है। यह जेट 10 सीटों वाला है और शनिवार को गिरिडीह के बोडो हवाईअड्डे पर उतरा। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसका उद्घाटन किया गया है। यह विमान सिंगापुर के लिए अपनी पहली उड़ान भरेगा।
