परसुडीह में उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, अन्नी अमृता ने फहराया झंडा
परसुडीह के विद्यासागर पल्ली में लखवीर कौर के नेतृत्व में उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता अन्नी अमृता बतौर अतिथि पहुंची और झंडा फहराया। समारोह में छोटे बच्चों में गणतंत्र दिवस और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति उत्साह देखने को मिला।
लखवीर कौर ने बताया कि हर साल यहां उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है। अन्नी अमृता ने कहा कि सही मायने में हमारा देश तब ही गणतंत्र कहलाएगा जब यहां हर व्यक्ति अपना रोल बेहतर करेगा और देश के विकास में योगदान देगा। समारोह में मुकुल कुमार कालिंदी, सुरेंदर कौर, दबिदंर सिंह व अन्य मौजूद थे।