सिरूम में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
रशुलडीह क्रिकेट टीम बना प्रतियोगिता का चैंपियन
ईचागढ़ :गणतंत्र दिवस के उपलब्ध में कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के सिरूम हाई स्कूल मैदान में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंम 25 जनवरी को हुआ था, वहीं समापन 27 जनवरी 2025 को हुआ। तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल और झारखंड की कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। सोमवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन रशुलडीह क्रिकेट टीम बनाम गेडुआ क्रिकेट टीम के बीच फाइनल खेल हुआ। जिसमें रशुलडीह क्रिकेट टीम विजय हुआ। प्रथम पुरस्कार रशुलडीह क्रिकेट टीम को नगद साढ़े सात हजार रूपये और ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार गेडुआ क्रिकेट टीम को साढ़े छह हजार और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं, तृतीय पुरस्कार बीपीसी कुकड़ू को 27 सौ रूपये एवं चतुर्थ पुरस्कार धुंदीकाटा क्रिकेट टीम को 27 सौ रूपये देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुख्य आयोजनकर्ता सुमन मुखर्जी के साथ-साथ अबनी कुमार, आनंद प्रमाणिक, बिकल कुमार, अधिरथ महतो, राजेंद्र तंतुबाई राज, बबलू आदि शामिल थे। प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुर्गा लड़ाई का भी आयोजन किया गया।
