“आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग की”
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सापड़ा निवासी 53 वर्षीय सुजीत कर्मकार का शव एमजीएम अस्पताल में मिला। परिजनों ने बताया कि वह औद्योगिक क्षेत्र के बाबूराम एंड कंपनी में काम करता था। चार मार्च को वह घर से ड्यूटी के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चलने पर छह मार्च को आदित्यपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मंगलवार को एमजीएम अस्पताल में उसके शव को पाया गया।
घटना के बाद परिजन शव को लेकर कंपनी पहुंचे, लेकिन गेट बंद पाया गया। इसके बाद इसकी सूचना जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय गोराई को दी गई। श्री गोराई ने कहा कि कामगार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को मोर्चा के कार्यकर्ता कंपनी प्रबंधन से मिलेंगे। वार्ता साकारात्मक नहीं होने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।