आदित्यपुर के श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बी.एड. और डी.एल.एड. छात्रों का विदाई समारोह सम्पन्न
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। मुख्य अतिथि श्री सदानंद महतो ने अपने वक्तव्य में छात्रों को उनके संघर्ष, मेहनत और उपलब्धियों के लिए सराहा और कहा कि एक शिक्षक केवल ज्ञान देने वाला ही नहीं, बल्कि समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाला भी होता है।
महाविद्यालय के अध्यक्ष (चेयरमैन) श्री सुखदेव महतो ने अपने संबोधन में कहा कि बी.एड. और डी.एल.एड. के ये दो वर्ष न केवल शिक्षा के क्षेत्र में आपकी समझ को विकसित करने के लिए थे, बल्कि एक जिम्मेदार शिक्षक बनने की दिशा में भी महत्वपूर्ण रहे। उन्होंने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने की प्रेरणा दी।
छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। विदाई समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। समारोह के अंत में छात्रों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए और भविष्य में सफलता की शुभकामनाएँ दी गईं।
विद्यार्थियों ने अपने कर्तव्य और निष्ठा के लिए शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक, प्रबंधन की सदस्या श्रीमती मौमिता महतो और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।