आदित्यपुर के श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का आयोजन, छात्रों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा
सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रबंधन की सदस्या मौमिता महतो ने छात्रों को नेताजी के आदर्शों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी के तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने नेताजी के जीवन, संघर्ष और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या रचना रश्मि ने नेताजी के प्रखर नेतृत्व और आजाद हिंद फौज के गठन की ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर बीएड तथा डी एल एड के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य नेताजी के आदर्शों और उनके संघर्ष की कहानियों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना था। कार्यक्रम का अंत “जय हिंद” के उद्घोष के साथ राष्ट्र गान से हुआ।