“आदित्यपुर में इंटक जिला कमेटी की बैठक, कामगारों और उद्योगपतियों के हितों पर चर्चा”
आदित्यपुर में इंटक जिला कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष केपी तिवारी ने की। इस बैठक में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों के मालिकों और कामगारों के हितों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि इंटक आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों और कामगारों के विकास को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि इंटक सदैव कामगारों के साथ-साथ कंपनी मालिकों के हित में काम करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।
जिला अध्यक्ष केपी तिवारी ने कहा कि यदि किसी औद्योगिक क्षेत्र में इंटक के नाम से किसी का भी भयादोहन किया जाता है, तो उसकी जानकारी जिला अध्यक्ष या प्रदेश अध्यक्ष को देनी चाहिए। इस बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण सदस्य भी उपस्थित थे ¹।