आदित्यपुर में माइ बहिन वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह: श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिवर्ष 10 हजार महिलाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता रहेगी। इस योजना को जल्द ही कैबिनेट से अमलीजामा पहनाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके द्वारा तैयार किए गए घरेलू खाद्य सामग्री, उत्पादों को झारखंड सरकार अपने मोहर के साथ पूरे देश-विदेश में ब्रांडिंग करेगी। सरकार महिलाओं को 10 लाख रुपये सहायता राशि और 35% की सब्सिडी देगी।
मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड से पलायन रोकना हेमंत सोरेन सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि झारखंड औद्योगिक क्षेत्रीय विकास प्राधिकार, जियाडा आदित्यपुर समेत अन्य प्रक्षेत्र में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र प्राधिकरण को दोबारा वित्तीय अधिकार वापस देने का सरकार स्तर से प्रयास होगा।
