आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पान तांती स्वांसी समाज द्वारा झारखंड आंदोलनकारी और पूर्व विधायक स्वर्गीय मुकुंद राम तांती जी की 20वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
आदित्यपुर, 18 अप्रैल 2025: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पान तांती स्वांसी समाज के नेतृत्व में झारखंड आंदोलनकारी और पूर्व विधायक स्वर्गीय मुकुंद राम तांती जी की 20वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों, समाजसेवियों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने पान गुरु जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
प्रमुख उपस्थित व्यक्तियों में युवा नेता विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती, बुद्धेश्वर पान, विजय कुमार दास, देवाशीष श्यामल, नंदन लाल दास और झारखंड आंदोलनकारी नेता बीरेंद्र गुप्ता शामिल थे।
पान गुरु स्वर्गीय मुकुंद राम तांती जी एक महान झारखंड आंदोलनकारी और राजनेता थे। उन्होंने स्वतंत्र भारत के सर्वप्रथम बिहार विधानसभा घाटशिला सह बहरागोड़ा के निर्वाचित विधायक के रूप में कार्य किया था। वह झारखंड पार्टी के टिकट से लड़े और जीत हासिल की। इसके अलावा, वह टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भी थे।
इस अवसर पर पान गुरु जी के योगदान और उनके आदर्शों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित लोगों ने पान गुरु जी के जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।