“आदित्यपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, मोतीनगर में हुई चोरी का उदभेदन, तीन आरोपी गिरफ्तार”
आदित्यपुर पुलिस ने मोतीनगर में पप्पू महतो के घर हुई चोरी का सफल उदभेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी करण सिंह सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें आलोक कुमार सोनी और विष्णु कुमार सोनार भी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आलोक और विष्णु चोरी किए गए सामान की खरीद-बिक्री में संलिप्त थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गए आभूषण भी बरामद कर लिए हैं, जिनमें सोने की अंगूठी, सोने की कान की बाली, चांदी का ब्रासलेट, चांदी की चेन, चांदी का कछुआ और अन्य वस्तुएं शामिल हैं।
यह चोरी कुंभ स्नान के दौरान हुई थी, जब पप्पू महतो सपरिवार कुंभ स्नान के लिए गए हुए थे। पप्पू महतो की पत्नी उषा देवी ने आदित्यपुर थाना में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में आदित्यपुर थाना कांड संख्या-71/2025, दिनांक 06.03.2025, धारा-305 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की है।