आजिविका दीदी कैफे का विधायक सबिता महतो ने किया उद्घाटन

ईचागढ़ :सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को गौरांगकोचा क्लस्टर में आजिविका दीदी कैफे का उद्घाटन विधायक सविता महतो ने फीता काट कर किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से विधायक सविता महतो,बीडीओ एकता वर्मा,सीओ दीपक प्रसाद उपस्थित हुए। विधायक ने उद्घाटन के बाद आजिविका दीदी कैफे का निरीक्षण भी किया। वहीं विधायक ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच मोबाइल फोन का भी वितरण किया। वहीं विधायक सविता महतो ने कहा कि कैफे का संचालन स्वर्ण रेखा महिला समिति गौरांगकोचा के द्वारा किया किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कैफे में लोगों को उचित मुल्य पर भोजन, जलपान,चाय आदि मिलेगा, जिससे दूर दराज से प्रखंड मुख्यालय आने वालों को रियायती दर पर भोजन व नास्ता करने का प्रबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत पलाश दीदीयोंं के समुह द्वारा घर जैसा भोजन कैफे में उपलब्ध रहेगा,जो एक बहुत ही अच्छा पहल है। मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम मनोहर टोप्पो,महिला पर्यवेक्षिका कृष्णा देवी, ममता बिन्हा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, सचिव अमित सिन्हा, स्वपन आदित्यदेव, एफटीसी नरेश कुमार,विनिता, भवानी,संजय , कुलदीप, सुधीर सहित महिला समिति के सदस्य उपस्थित थे।
