आंधी-तूफान का कहर: सरायकेला में मोबाइल टावर गिरा, घर की बालकनी क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
सरायकेला जिले में सोमवार की शाम को आए तेज आंधी-तूफान ने आरआईटी थाना क्षेत्र के इच्छापुर में एक मोबाइल फोन टावर को टूटकर गिरा दिया। इस हादसे में ग्वालापाड़ा निवासी सेवानिवृत्त टाटा स्टील कर्मी बीएन प्रसाद को भारी नुकसान हुआ है।
बीएन प्रसाद के घर के सामने लगा मोबाइल फोन टावर टूटकर उनके घर के ऊपर गिर पड़ा, जिससे रेलिंग समेत बालकनी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि आंधी तूफान के वक्त बालकनी में कोई बैठा नहीं था, नहीं तो जान-माल की भारी क्षति हो सकती थी।
बीएन प्रसाद ने बताया कि तूफान से पहले उन्होंने अपनी कार को गैरेज में रख दिया था, नहीं तो वह भी क्षतिग्रस्त हो जाती। बताया जाता है कि सामने खाली पड़े प्लॉट में मोबाइल फोन का टावर लगाया गया था, जो तेज आंधी में क्षतिग्रस्त होकर गिर गया।