आस्था का महा पर्व महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भक्ति में डूबे श्रद्धालु
ईचागढ़ : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवालयों में भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिला। क्षेत्र के शिवालयों में सुबह से ही व्रतियों का भीड़ भाड़ रहा। दिन भर माहौल भक्तिमय रहा। शिवभक्तों ने व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और बेलपत्र, धतूरा, भांग, दूध व जल से अभिषेक किया। स्थानीय मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। वहीं ईचागढ़ स्थित चतुर्मुखी शिव मंदिर,बांका महादेव, जारगोडीह महादेव मंदिर,बारूणा, टीकर, थाना परिसर सहित तमाम शिवालयों में शिवरात्रि धुम धाम से मनाया गया। ईचागढ़ थाना परिसर स्थित मनोकामना महादेव मंदिर में पूजा अर्चना से पूर्व चांडिल अनुमंडल के पुलिस निरीक्षक अजय कुमार तिवारी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। भगवान शिव संग भक्तों का टोली ,भूत पिसाच के साथ बारात निकाली गई और पुरे टीकर बस्ती में भ्रमण किया गया। जगह-जगह शिव बारात का स्वागत किया गया। धनबाद के पूजारी धनंजय मिश्रा के द्वारा पूजा पाठ कराया गया। वहीं धनबाद एवं आदित्यपुर के चंद्रभान पांडे एवं पार्टी द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। शिव बारात में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार तिवारी, थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे, तिरूलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार, एस आई बिमलेश महतो, नारायण साह, धनंजय शर्मा,अध्यक्ष अरुण कुमार माझी,सचिव अनिल सिन्हा, कोषाध्यक्ष बासुदेव चटर्जी,अमित सिन्हा, मुरलीधर मिश्रा, विश्वनाथ उरांव,अमर गोप, ललित घोष सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
