LatestNewsNews postझारखण्ड

Action against abusive Inspector Laxmikant-गाली बाज़ दरोग़ा लक्ष्मीकांत पर हुई कारवाई, सदर थाना प्रभारी से हटाये गये

Ranchi:- एसएसपी ने आदेश जारी करते हुए आदिवासियों से गाली-गलौज करने के मामले में सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत को सदर थाना प्रभारी के पद से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है इसके साथ लक्ष्मीकांत के खिलाफ विभागीय जांच और कार्रवाई भी शुरू करने का आदेश दिया गया है। विभागीय जांच में दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ सजा सुनिश्चित की जायेगी।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व जमीन विवाद के एक मामले में अपनी शिकायत लेकर आदिवासी समुदाय के पुरुष और महिलाएं थाना पहुंची थी। सदर थाना प्रभारी ने थाना गेट के बाहर ही इनलोगो को जातिसूचक शब्दों से गाली गलौज करते हुए भगा दिया था जिसका एक वीडियो भी काफ़ी वायरल हुआ था।

उक्त मामले की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को मांडर विधायक द्वारा विधानसभा में इसे मामले को उठा कर सरकार से संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने सदर डीएसपी से पूरे प्रकरण का रिपोर्ट सौंपने को कहा था। प्रारंभिक जांच के दौरान यह पाया गया कि थाना प्रभारी के इस आचरण से पुलिस की छवि धूमिल हुई है, उनका यह आचरण पुलिस के व्यवहार के खिलाफ है।जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी द्वारा कार्रवाई की गयी है.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *