AISMJWA ने पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए सौंपा ज्ञापन
बोकारो: ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन (AISMJWA) की बोकारो जिला कमेटी ने राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए एक मांग पत्र सौंपा है। यह पत्र मुख्य सचिव के नाम एसडीओ मुकेश मछुआ और एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह को सौंपा गया है।
नौ सूत्री मांग पत्र
AISMJWA ने पत्रकारों के लिए बीमा, सुरक्षा कानून, आवास, पेंशन, प्रेस क्लब, एक्रिडेशन, आयोग, प्रेस क्लब के निर्माण, आयुष्मान योजना और पत्रकारों की पत्नियों को मंईया सम्मान योजना से जोड़ने की मांग की है।
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कठोर कानून की जरूरत
AISMJWA के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने कहा कि पत्रकारों पर हमले और फर्जी मामलों पर रोकथाम के लिए कठोर कानून की जरूरत है। उन्होंने धनबाद और जमशेदपुर में पत्रकारों पर हमले की निंदा की और कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा मजबूत लोकतंत्र के लिए भी जरूरी है।
एसडीओ और एसडीपीओ ने दिया आश्वासन
एसडीओ मुकेश मछुआ और एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि पत्रकारों की मांग जायज है और इसे वरिष्ठ अधिकारियों के पास पत्राचार कर विधिवत पहुंचा दिया जाएगा।