अखाड़ा साल श्मशान घाट सड़क निर्माण की मांग: पूर्व उपाध्यक्ष ने दी अल्टीमेटम
मनोज कुमार चौधरी ने कहा है कि अखाड़ा साल श्मशान घाट का मार्ग काफी दुर्गम और दुश्वर हो चुका है, जिससे मृतक के परिजनों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा है कि नगर पंचायत का सभी कूड़ा-करकट भी अखाड़ा साल श्मशान घाट के वहां एकत्रित कर डम्प किया जाता है, जिससे वहां की स्थिति नारकीय बन चुकी है।
मनोज कुमार चौधरी ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि वे नगर वासियों की सुविधाओं पर ध्यान दें और केवल टैक्स की परवाह न करें। उन्होंने यह भी कहा है कि नगर पंचायत द्वारा नवनिर्मित शेल्टर हाउस, बस पड़ाव और शवदाहगृह को व्यवस्थित करते हुए जनता के रूप में उपयोग में लाने की व्यवस्था की जाए।