अंचल अधिकारी ने अवैध बालू परिवहन करते तीन ट्रैक्टर को किया जब्त
ईचागढ़ : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम गांव के समीप मंगलवार सुबह को उपायुक्त के निर्देशानुसार अंचल अधिकारी दीपक प्रसाद ने तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर ईचागढ़ थाना को सुपुर्द कर दिया।वही अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद ने बताया कि मंगलवार सुबह को औचक छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें पातकुम गांव के समीप तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया और ईचागढ़ थाना को सुपुर्द किया गया।उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत से ईचागढ़ क्षेत्र से अवैध कारोबारी नहीं करने दिया जाएगा और जो भी इसमें सम्मलित है उसको चिन्हित करके करवाई किया जाएगा।
