अंचलाधिकारी ने अवैध बालू परिवहन करते एक ट्रैक्टर को किया जब्त
ईचागढ़ :ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सड़क पर झारुवा मोड़ के समीप मंगलवार को अंचल अधिकारी दीपक प्रसाद ने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर ईचागढ़ थाना को सुपुर्द कर दिया।वही अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद ने बताया कि मंगलवार सुबह को औचक छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें झारुवा मोड़ के समीप एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया।
विदित हो कि स्वर्णरेखा नदी से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर व हाइवा के द्वारा अवैध बालू का परिवहन किया जाता है।साथ ही शहरों में ले जा कर ऊँचे दर पर बेचा जा रहा है।ग्रामीण बताते हैं कि यदि ऐसे ही स्वर्णरेखा नदी से बालू की परिवहन होते रहेगी तो कुछ साल बाद बालू की किल्लत हो जाएगा।
