अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाई

आदिवासी सेंगेल अभियान ने राजनगर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपकर अंधविश्वास फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। राजनगर के गोविंदपुर में नागी सोरेन नाम की महिला ओझा द्वारा झाड़-फूंक से बीमारी ठीक करने का दावा किया जा रहा है, जिससे अंधविश्वास फैल रहा है।

इस मामले में आदिवासी सेंगेल अभियान के केंद्रीय संयोजक सोनाराम सोरेन ने कहा कि झारखंड पहले से ही डायन प्रथा और इससे जुड़ी हत्याओं और प्रताड़नाओं के लिए देश में दुर्भाग्य से पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में प्रशासन को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए और अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता और शिक्षा की आवश्यकता है।
ज्ञापन सौंपने के बाद सोनाराम सोरेन ने कहा कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति और भी खराब हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाए और अंधविश्वास फैलाने वालों पर रोक लगाई जाए।
इस दौरान जूनियर मुर्मू, संखों टुडू, फागु मुर्मू, पोदागं टुडू, श्रीमती हेम्ब्रोम, पूर्ण चन्द्र तियु, हाडि़या टुडू, बागुन टुडू आदि उपस्थित थे।