अवैध बालू के खिलाफ टास्क फोर्स एक्शन में, एक ट्रैक्टर व 50 हजार सीएफटी बालू जप्त
ईचागढ़ – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ व तिरूलडीह थाना क्षेत्र में अवैध बालू के खिलाफ टास्क फोर्स एक्शन मुड़ में नजर आ रहा है। ईचागढ़ व तिरूलडीह थाना अवैध बालू का उत्खनन व परिवहन के लिए सुर्खियों में है।
रात और दिन अवैध बालू लदे हाइबा व ट्रैक्टर सड़कों पर दौड़ती नजर आ रहे हैं। शनिवार को जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपती के नेतृत्व में ईचागढ के जारगोडीह से एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर एवं 50 हजार सीएफटी अवैध बालू भंडारण को जप्त किया गया। ट्रैक्टर को जप्त कर ईचागढ़ थाना को सौंप दिया गया। वहीं शुक्रवार देर रात तक अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय के नेतृत्व में ईचागढ थाना क्षेत्र से बालू लदे 6 हाइबा को जप्त किया गया। चालान से अधिक बालू लदे होने पर कारवाई करते हुए सक्षम पदाधिकारी को कारवाई हेतु अग्रसारित किया गया। जप्त हाइबा को ईचागढ थाना को सौंप दिया गया। वहीं तिरूलडीह थाना क्षेत्र से बालू लदे एक ट्रैक्टर को भी जप्त कर तिरूलडीह थाना को सौंप दिया गया। वहीं 2250 सीएफटी बालू जप्त किया गया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि ईचागढ व तिरूलडीह थाना क्षेत्र में अवैध बालू का उत्खनन व परिवहन का सुचना लगातार मिल रही है। अवैध बालू परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अवैध बालू के खिलाफ टास्क फोर्स सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि अवैध बालू का उत्खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ लगातार कारवाई किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी सुरत में अवैध बालू का धंधा फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा। मौके पर सीओ दीपक प्रसाद,थाना के एएसआई मनिंदर सिंह आदि मुख्य रूप से सामिल थे।
