बाबूलाल मरांडी ने नारोटांड़ से डुमरझारा तक बनने वाले सड़क का रखा आधारशिला
झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अन्तर्गत तिसरी प्रखण्ड के नारोटांड स्थित पी.डब्ल्यू. डी रोड से बरमसिया भाया चरकी डुमरझारा तक पथ सुदृढीकरण कार्य जिसकी लंबाई लगभग 9 किलो मीटर है का विधिवत आधारशिला रखा।
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी और लोग काफी समय से परेशान थे। अब इस सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन के समस्या से काफी राहत मिलेगी।
आपको बता दें कार्यक्रम के बाद कई लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर बाबूलाल मरांडी से मिले और बाबू लाल मरांडी ने भी उनकी समस्याओं को सुनते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा नेता रामचन्द्र ठाकुर, मनोज यादव, सुनिल साव, रविंद्र पंडीत, राजू यादव, दिनेश ठाकुर, उदय साव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे