बड़ाबाम्बो में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित,विधायक ने किया पुरस्कृत
खरसावां (पंकज महतो):- प्रखंड अंतर्गत जोरडीहा पंचायत के पाउड़ी शिव मंदिर क्लब जोजोपी,बड़ाबाम्बो की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया.फुटबाॅल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए.
प्रतियोगिता का फाइनल मैच हांसदा बाबू एफसी व पुंडीदिरी एफसी के बीच खेला गया.जिसमें टाई ब्रेकर से हांसदा बाबू एफसी की टीम विजेता रही.विजेता टीम को 35 हजार रुपए एवं उपविजेता रहे पुंडीदिरी एफसी की टीम को 25 हजार रुपए के साथ एक-एक ट्रॉफी देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया.जबकि तीसरे स्थान पर रहे जितानशू एफसी व चौथे स्थान पर रहे शूर्मिला एफसी की टीम को 10-10 हजार रुपए नगद राशि एवं एक-एक ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें,सफलता जरूर मिलेगी.खेल में हार जीत लगे रहती है इसमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है.मौके पर विधायक की पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई, पंचायत के पूर्व मुखिया मांगीलाल पुरती,चिंतामणि महतो,बबलू पुरती,विजय नायक,रामदास नायक,बुधन हांसदा,सुनिल हांसदा समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.