बड़ी संख्या में झामुमो समर्थकों ने थामा जेएलकेएम का दामन
आज सरायकेला जिले के गम्हारिया प्रखंड में झामुमो समर्थकों ने बड़ी संख्या में जेएलकेएम का दामन थामा। महुलडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित सदस्यता ग्रहण सह वन भोज समारोह में 70 महिलाएं और 100 से अधिक पुरुषों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर 10 साल से आदित्यपुर स्थित टफ सील्स कंपनी में कार्यरत सोमवारी हेम्ब्रॉम ने बताया कि उन्होंने जेएलकेएम के सहयोग से मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी और न्याय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि जेएलकेएम ने शोषित मजदूरों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसलिए हम सभी ने आज जेएलकेएम का दामन थामा।
सरायकेला विधानसभा प्रत्याशी प्रेम मार्डी ने कहा कि जेएलकेएम ने कभी भी पार्टी में शामिल होने के लिए लोगों को प्रलोभन नहीं दिया, बल्कि उनके हक की लड़ाई लड़ी और उसी का नतीजा है कि लगातार लोग पार्टी से जुड़ रहे है। उन्होंने कहा कि पार्टी का मूल सिद्धांत है शोषित, पीड़ित, वंचित, मजदूर, किसान और गरीबों के लिए काम करना और हम लगातार काम करते रहेंगे।
पार्टी का दामन थामने वालों में पार्वती देवी, सोमवारी माझी, सोमाई बास्के, फुलारी टुडू, मनीषा सोरेन, निशा टुडू, रेणुका सरदार, संगीता गोप, लतिका पात्रा, सबिता पंडित समेत सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुषों शामिल है।