BJPJamshedpurLatestNewsNews postराजनीति

बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा कि नारे से गूंज पोटका “, भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में सभी ने भाजपा द्वारा बाहरी प्रत्याशी दिए जाने का पुरजोर विरोध किया साथ ही प्रत्याशी बदलने की मांग की

 

पोटका : भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी करने के साथ ही विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं वही पोटका विधानसभा क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को प्रत्याशी बनाए जाने का भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है।

इस संबंध में हाता रामगढ़ आश्रम में एक बैठक का आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस दौरान सभी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि पोटका में बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा साथ ही जल्द से जल्द स्थानीय प्रत्याशी देने की मांग की वही मीरा मुंडा को बदलने की भी मांग की गई। इस दौरान मुख्य रूप से उपेंद्र सरदार, होपना महाली,सावित्री सरदार,देवी कुमारी भूमिज,चांदमणि महाली, गणेश सरदार,मनोज सरदार,स्वप्न मित्रा, सूरज मंडल आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

इस दौरान उपेंद्र सरदार ने कहा की बाहरी प्रत्याशी का हम सब विरोध कर रहे हैं। हम सब प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पहले ही बाहरी प्रत्याशी देने का विरोध कर चुके हैं वही प्रत्याशी यदि बादला नहीं जाता है तो सोमवार को बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन कर बड़े पैमाने पर आगे की रणनीति बनाकर बाहरी प्रत्याशी बदलने की मांग की जाएगी।

 

 

 

गणेश सरदार ने कहा बिना स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के बिना विचार विमर्श के प्रत्याशी की घोषणा की गई, इसका हम सब विरोध करते हैं। साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की जिससे हम सब तन, मन, धन लगाकर सहयोग से जीताने का काम करेंगे

 

 

 

होपना महाली ने कहा जब से हम सबों को पता चला कि बाहर से प्रत्याशी दिया जा रहा है। और जैसे ही मीरा मुंडा का नाम घोषित हुआ वैसे ही पोटका के चौक चौराहा में सन्नाटा पसर गया है वही हम सब भाजपा प्रत्याशी द्वारा दिया गया मीरा मुंडा का विरोध कर रहे हैं।

 

 

स्वप्न मित्र ने कहा कि प्रत्याशी का हम सब पूरे जोर-शोर से विरोध कर रहे हैं क्योंकि पार्टी बाहर से प्रत्याशी देने का काम किया है और गलत प्रणाली का सृष्टि किया है।

 

 

 

चांद मनी महाली ने कहा यह गलत निर्णय है। स्थानीय प्रत्याशी देना चाहिए मीरा मुंडा को गांव के लोग नहीं जानते हैं। इसलिए मीरा मुंडा किसी भी हाल में जीत नहीं सकती है।

 

 

वही देवी कुमारी भूमिज ने कहा की संगठन सर्वोपरि है। पोटका में प्रत्याशी को लेकर संगठन में जो विरोध है उसके विरोध के साथ हम खड़े हैं।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *