बालक दास बाबाजी की 19वीं पुण्यतिथि पर विशेष आयोजन
पोटका प्रखंड के हाता में स्थित प्राचीन गुरुकुल रामगढ़ आश्रम में आगामी 31 दिसंबर 2024 को बालक दास बाबाजी की 19वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी।
बालक दास बाबाजी एक निर्भीक, त्यागी और परम ज्ञानी संत थे, जिन्होंने अपना जीवन समाज कल्याण और भगवान की सेवा में समर्पित किया था। उन्होंने रामगढ़ आश्रम की स्थापना की और यहाँ पर यज्ञ और हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया।
आश्रम में यज्ञ शाला और हरि मंदिर के अलावा गणेश मंदिर, शिव मंदिर, उपनयन शाला, बाबाजी का समाधि मंदिर भी है। इस वर्ष बाबाजी की 19वीं पुण्यतिथि पर विशेष आयोजन किया जाएगा।
बालक दास बाबाजी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटि कोटि नमन। उनकी शिक्षाओं और आदर्शों को हमेशा याद रखा जाएगा।
आगामी 12 फरवरी 2025 से 16 फरवरी 2025 तक 57वां पांच दिवसीय यज्ञ और हरिनाम संकीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा।