LatestNewsNews postझारखण्ड

बांग्लादेश से आए गिद्ध को किया गया आज रिलीज , पूरी तरह है सुरक्षित , वजन भी 2 kg बड़ा

 

 

Report-Desk

Hazaribagh:-12 अगस्त को हजारीबाग के कोनार डैम में घायल अवस्था में मिला गिद्ध को आज मुक्त कर दिया गया। बता दें कि इस गिद्ध के मिलने के बाद क्षेत्र में यह खबर तेजी से वायरल हुई थी कि उसके ऊपर एक बांग्लादेशी ट्रेकर लगा हुआ है एवं जिस समय यह गिद्ध मिला था उसे समय बांग्लादेश में स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई थी। तुरंत स्थानीय प्रशासन भी वहां पहुंचा था हालांकि बाद में फॉरेस्ट डिपार्मेंट एवं जीव जंतुओं पर काम करने वाले मुरारी सिंह ने इस पर बात करते हुए बताया था की यह ट्रेकर विलुप्त प्रयाय जीव जंतुओं पर लगाया जाता है।

 

आज उसे गिद्ध को पूरी तरह सुरक्षित एवं तंदुरुस्त हो जाने के बाद रिलीज कर दिया गया है इसे कोडरमा से रिलीज किया गया है चुकी इस जहां से रिलीज किया गया है वहां पर पहले से ही गिद्ध का आश्रय है इसलिए कोडरमा के इस जगह को चुना गया है। जीव जंतुओं पर काम करने वाले मुरारी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 तारीख से घायल गिद्ध उनके निगरानी में सरिया में रखा गया था अब यह पूरी तरह तंदुरुस्त है तथा इसके वजन में 2 किलो तक की बढ़ोतरी हुई है आज सब कुछ जांच करने के बाद इसे खुली हवा में फिर से रिलीज कर दिया गया है एवं उसका ट्रेकर फिर से काम करना भी शुरू कर दिया है एवं उसकी ट्रैकिंग स्टार्ट हो गई है । उन्होंने बताया कि यह जीव लगभग 5 वर्ष का है तथा पूरी तरह एडल्ट है। उन्होंने यह भी बताया कि गिद्ध के बारे में एक जानकारी जो हम लोगों के पास थी यह अपनी भोजन की तलाश में 100 किलोमीटर रेडियस में ही उड़ता है जिसे इस गिद्ध ने झूठा साबित कर दिया है क्योंकि यह बांग्लादेश से 7 से 800 किलोमीटर का सफर तय करके हजारीबाग पहुंचा है ।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *