Newsझारखण्डराजनीतिसरायकेला

बंटी-बबली का सरकार 23 नवम्बर को सुपर हिट होगा : हेमंत सोरेन

 

ईचागढ़ विस के झामुमो प्रत्याशी सविता महतो ने किया नामांकन

ईचागढ़: ईचागढ़ विधान सभा के इंडी प्रत्याशी सविता महतो के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए सूबे के निवर्त्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दो दिन पहले भगवान श्रीकृष्ण के पावन धरती भवनाथपुर से चुनावी अभियान को शुरू करते हुए आज शहीद निर्मल महतो के धरती को नमन करते हुए चुनावी सभा में शामिल हुआ। कहा कि हमारे विपक्षी पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण से आयेंगे आसमान से भी उतरेंगे सविता महतो को पराजित करने का प्रयास करेंगे।

 

लेकिन गुरूजी शिबू सोरेन के आशीर्वाद के साथ झामुमो के तमाम साथी का साथ सविता महतो के साथ है। केंद्र के भाजपा सरकार की 15 लाख रूपये देने का वादा झूठ साबित हुआ। विपक्षी ने सोचा था हम सरकार नहीं चला पायेगा लेकिन हमने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया। जिसे देखकर भाजपा आजसू सहम गया है। इस चुनाव में झारखण्ड से भाजपा का सफाया हो जायेगा। 13 नवम्बर तक भाजपा – आजसू झूठे प्रलोभन देकर छलने का काम करेगी। आप सभी को सजग रहने की आवश्यकता है। यहां के खनिज संपद पर दर्जनों मुख्यमंत्री का गिद्ध नजर है इसलिए झारखंडियों का अधिकार छीनने आया। लेकिन हमारे झारखंडी जनता यहां के मूल्यवान संपद को छीनने नहीं देंगे। विपक्षी कह रहें है झारखंड में बबली बंटी की सरकार है। उनलोगों को मालूम होना चाहिए बंटी बबली सुपरहिट फिल्म है और झारखंड के जनता 23 नवम्बर को फिर सुपरहिट करेगी।

कहा कि कोरोना महामारी से हमने एक भी व्यक्ति को भूख से मरने नहीं दिया, अलग अलग राज्यों में जाकर रोजगार करने वाले हमारे मजदूर भाइयों को हवाई जहाज से लाया गया जो पूरे देश के लिए मिशाल है। महिला सशक्तिकरण के लिए मंईया सम्मान योजना शुरू किया। माता बहनें आर्थिक स्वाबलम्बी बनेंगे, गांव मजबूत होगा और गांव मजबूत हुआ तो राज्य मजबूत होगी। आनेवाले पांच साल में ऐसी कानून व्यवस्था बनाएंगे कि सरकारी कर्मचारी घर घर जाकर आवासीय, जाति, आय, राशन कार्ड आदि बनाएंगे। वृद्धा, विधवा पेंशन आदि देने का काम करेंगे। कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया रूपये देगी तो झारखंड से गरीबी मिट जायेगा। इसके लिए हम राजनीतिक एवं कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *