“बारहा दिसम में बाहा पर्व का भव्य आयोजन, आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपरा का प्रदर्शन”
आदिवासी समाज का प्राचीन त्यौहार “बाहा पर्व” का आयोजन बारहा दिसम में किया जा रहा है। यह पर्व प्रकृति की उपासना और आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है, जिसमें समृद्धि समरसता और समृद्धि जीवन की कामना की जाती है।
इस पर्व में साल और महुआ के फूलों से मारांग बुरु, जाहेर आयो, मोड़ें क और बुरू बोंगा की पूजा की जाती है। पारंपरिक वस्त्र पहने जाते हैं, मांदर ढोल नगाड़ा बजाया जाता है, और आदिवासी महिला पुरुष नृत्य करते हैं।
कार्यक्रम में मांझी, नायके, भरदो, गडेत, पारानिक के साथ साथ समाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद्, छात्रों, राजनेता, आदि सम्मिलित हैं। मांझी पारगाना और अतिथियों का गमछा और ओल चेमेद प्रादान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन बारहा दिसम द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 58 गांवों के लोग भाग ले रहे हैं। यह पर्व आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपरा को प्रकट करता है।