Newsझारखण्ड

“बेड़ो-मांडर के किसानों की तरह मेहनत से उगाएं फसलें, सरकार उपलब्ध कराएगी सुविधाएं: कालीचरण मुंडा”

खूंटी Ajay Mahato के सांसद कालीचरण मुंडा ने तोरपा प्रखंड के मनहातू गांव में ग्रामसभा को संबोधित करते हुए किसानों से मेहनत कर खेतों में फसल उगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बेड़ो-मांडर के किसानों की तरह ही मेहनत कर खेतों को हरा-भरा किया जा सकता है। सांसद ने कहा कि खेती-बारी के लिए आवश्यक सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी।

ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि गांव में पक्की सड़क नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में काफी परेशानी होती है। सांसद ने आश्वासन दिया कि खूंटी-सिमडेगा रोड से उयूर भाया मनहातू पांच किमी लंबी सड़क बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी। इसके अलावा ग्रामीणों ने स्कूल भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, चबुतरा की मरम्मत और सामुदायिक भवन के निर्माण की मांग की। सांसद ने ग्रामीणों से नशापान से दूर रहने और बेहतर समाज निर्माण के लिए महिलाओं को आगे आने की अपील की।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *