LatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

बीएसआईएल कंपनी के प्रदूषण से परेशान होकर ग्रामीणों ने की उग्र आंदोलन की तैयारी

प्रदूषण प्रभावित ग्रामीणों के आंदोलन को मिला आजसू केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो का समर्थन

 

 

हारुडीह में तीन पंचायत के ग्रामीणों ने की बैठक, कहा – सात दिनों में प्रदूषण नियंत्रण नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन

 

 

चांडिल। सरायकेला – खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत लाखा स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी (बनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी) द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण से परेशान होकर ग्रामीणों ने हारुडीह गांव में बैठक की। उक्त बैठक में भादुडीह, रूदिया व चिलगु पंचायत के ग्रामीण शामिल हुए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के कारण उत्पन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की, समस्याओं के समाधान के लिए विचार विमर्श किया। वहीं, उक्त बैठक में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो उपस्थित हुए और ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन किया। हरे लाल महतो ने कहा कि वर्ष 1982 से कंपनी चल रही हैं, लेकिन इस तरह का भयावह स्थिति कभी देखने को नहीं मिला था। पहली बार कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैलाने का काम किया जा रहा है। हरे लाल महतो ने कहा कि रोजगार देने की बात कहकर कंपनी प्रदूषण फैलाकर ग्रामीणों के बीच बीमारियां बांट रही हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन को चाहिए कि वह सबसे पहले प्रदूषण नियंत्रण करें।

 

बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि यदि सात दिनों में प्रदूषण नियंत्रण नहीं होता है तो बड़े पैमाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी के प्रदूषण के खिलाफ गांवों में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। हजारों की संख्या में आंदोलन के तहत नेशनल हाईवे जाम, कंपनी गेट जाम, मुख्यमंत्री कार्यालय घेराव, उपायुक्त कार्यालय घेराव जैसे आंदोलन किए जाएंगे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *