Bharat Band in Rajnagar-राजनगर में दिखा भारत बंद का व्यापक असर, JLKM केंद्रीय संगठन मंत्री उदय बंकिरा बंद समर्थन में सड़क पर डेट रहे
Report- Deepak Mahato
Saraikella:- आज पूरे देश में भारत बंद का अहवान किया गया, अहले सुबह से ही आदिवासी-मूलवासी समुदाय के लोग सड़कों पर उतर गए और आवा-गमन पूरी तरह से बाधित कर दिया।
राजनगर में JLKM केंद्रीय संगठन मंत्री उदय बंकिरा अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे और भारत बंद के समर्थन में जम के नारेबाज़ी की। इस दौरान राजनगर-चाइबासा मुख्य मार्ग में वाहनों का लंबा क़तार लग गया।
मौक़े पर श्री बंकिरा ने एसटी-एससी आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर सरकार की कड़ी निंदा की और कहा कि बाबा साहब ने जो हम आदिवासियों को अधिकार दिया है उसमे छेड़ छाड़ हम बरदास नहीं करेंगे। इस क़ानून को लेकर मानिनीय सुप्रीम कोर्ट को पुनर विचार करनी चाहिए और हम आदिवासियों के हित में क़ानून बनानी चाहिए।
