भटकी हुई बालिका को सी डब्ल्यू सी की टीम ने परिवार से मिलवाया, परिवार ने जताया आभार
सरायकेला की एक भटकी हुई बालिका को सी डब्ल्यू सी, सरायकेला की टीम ने उसके परिवार से मिलवा दिया है। यह बालिका शनिवार को अदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिली थी, जिसके बाद आर पी एफ ने उसे रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्प लाइन सरायकेला को सौंप दिया था।
चाइल्ड हेल्प लाइन ने बालिका को बाल कल्याण समिति सरायकेला के सामने प्रस्तुत किया, जहां काउंसलिंग के दौरान बालिका ने अपना नाम कशिश भूमिज और अपने आपको मानगो जमशेदपुर निवासी बताया।
बाल कल्याण समिति ने बालिका को उसके परिवार से मिलाने के लिए एक टीम गठित की, जिसमें सैयद आयाज़ हैदर, जुझार सोरेन, मंगली मार्डी, और समीर शामिल थे। टीम ने रविवार को मानगो पहुंचकर बालिका को उसके परिवार से मिलवा दिया।
बालिका के परिवार ने उलीडीह थाना में उसके गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था, और जब उन्हें बालिका के मिलने की खबर मिली, तो वे बहुत खुश हुए और टीम के प्रति आभार प्रकट किया।