Newsझारखण्डसरायकेला

बिचौलिया के खिलाफ श्रमिक संघ जेएमएम करेगा आंदोलन – शैलेन्द्र मैथी

 

 

ईचागढ़-सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के छोटा चुनचुड़ीया के उद्योग भवन में रविवार को झारखंड श्रमिक संघ जेएमएम के केन्द्रीय संयुक्त महासचिव शैलेन्द्र कुमार मैथी के नेतृत्व में असंगठित श्रमिकों का बैठक आयोजित कि गई। बैठक में सैकड़ों महिला पुरुष श्रमिक उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए श्रमिक संघ जेएमएम के केन्द्रीय संयुक्त महासचिव शैलेन्द्र कुमार मैथी ने कहा कि झारखंड सरकार श्रमिकों के लिए बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। श्रमिकों को जानकारी के अभाव में वे लाभ से वंचित रहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में बिचौलिया हावी है। उन्होंने मजदूर शोषण पर जमकर वर्षे और कहा कि बिचौलिया मजदुरों का हक छीनने का कोशिश ना करें। योजनाओं में बिचौलिया हावी है। उन्होंने कहा कि बिचौलिया झारखंड सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं,जो श्रमिक संघ जेएमएम बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को लेकर जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा,जिसका योजना तैयार किया जा रहा है। कई महिला श्रमिकों को मईया सम्मान योजना से भी वंचित रखा गया है। बिचौलिए हावी है। चारों और खनिज सम्पदा का लुट जारी है। अंधाधुंध जंगलों में लकड़ी कटाई , हाथियों का उत्पात , अवैध शराब चुलाई हो रहा है। विस्थापितों का शोषण हो रहा है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार फिसड्डी साबित हो रही है। मौके प्रखंड संयोजक सुधाकर गोप , भरत सिंह मुण्डा, रमेश चंद्र रेवानी ,पूर्व मुखिया भीष्मदेव महतो,विजय लोहरा , बुद्धेश्वर लोहरा, वार्ड सदस्य कौशल्या महतो, सावित्री देवी, प्रतिमा महतो, कुंज देवी सहित सैकड़ों श्रमिक उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *