Newsझारखण्डसरायकेला

बिदरी गाँव में क्रशर के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन: “क्रशर लगने नहीं देंगे”

 

 

राजनगर प्रखंड के केंदमुड़ी पंचायत में स्थित बिदरी गाँव में प्रस्तावित क्रशर के विरोध में ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने लक्ष्मी एंटरप्राइज़ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा, “क्रशर लगने नहीं देंगे, लक्ष्मी एंटरप्राइज़ भाग जाओ, भाग जाओ”। ग्रामीण मोला बोदरा के अनुसार, कंपनी ने गांव के कुछ युवाओं को बहला-फुसलाकर जमीन अधिग्रहण के लिए ग्रामीणों को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इन युवाओं द्वारा ग्रामीणों को धमकी देने के कारण मामला थाने तक पहुंच गया।

 

ग्रामीणों ने ग्राम सभा आयोजित कर इन युवाओं के खिलाफ कार्रवाई की और उनसे माफी मांगने के लिए हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद, सभी ग्रामीणों ने एकमत होकर लक्ष्मी एंटरप्राइज़ के खिलाफ नारेबाजी की और क्रशर नहीं लगने देने का संकल्प लिया। ग्रामीण किस्तो भूमिज ने कहा कि क्रशर लगने से प्रदूषण होगा, इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *