Big Breaking:- गुमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार बंदूक के साथ टीएसपीसी के चार नक्सली गिरफ्तार
Gumla:- झारखंड के गुमला पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, दरअसल गुमला पुलिस की स्पेशल टीम ने टीएसपीसी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।साथ ही इनके पास से बंदूक, गोली व मोबाइल समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।
बता दें कि पिछले दिनों इन्होंने गुमला की उत्तरी कोयल नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की थी और बंधक बनाकर रखा था साथ ही पर्चा छोड़कर 25 लाख रुपए लेवी की मांग की थी।
हथियार के साथ चार नक्सली अरेस्ट
गुरदरी थाना के चोरकाखांड़ निवासी केश्वर लोहरा (36 वर्ष), गुमला थाना के सुगीटोली निवासी हीरा उरांव (36 वर्ष), घाघरा थाना के डुको निवासी नैका उरांव उर्फ छोटू (24 वर्ष) व लखीराम उरांव (35 वर्ष) को पुलिस ने अरेस्ट किया है. इन उग्रवादियों के पास से पुलिस ने से 315 बोर की चार राइफल, आठ एमएम का 86 गोली, दो मैगजीन, दो पिट्ठू व तीन मोबाइल बरामद की है।
25 लाख रुपए मांगी थी लेवी
ज्ञांत हो कि उग्रवादियों ने चार अप्रैल को घाघरा व सिसई प्रखंड के सीमावर्ती जलका स्थित उत्तरी कोयल नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की थी और घंटों बंधक बनाकर रखा था। इसके साथ ही पर्चा छोड़कर 25 लाख रुपये लेवी की मांग की थी। उग्रवादियों द्वारा पुल निर्माण कार्य बंद कराने के बाद आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने उग्रवादियों के खिलाफ पारंपरिक हथियार उठा लिया था और पुल निर्माण शुरू कराया था।
गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन
गुमला पुलिस भी उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए एसडीपीओ गुमला सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर इन चारों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।