LatestNewsNews postझारखण्डराजनीति

Big Breaking- जयराम महतो की पार्टी JLKM का हुआ रजिस्ट्रेशन, भारत निर्वाचन आयोग ने दे दी मान्यता

 

 

Report Desk

Ranchi:- जयराम महतो की पार्टी झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का रजिस्ट्रेशन हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने जयराम महतो की पार्टी का नाम झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) रखने की मंजूरी दी है। विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे जयराम महतो की पार्टी अब राजनीतिक संगठन का रूप ले चुकी है। चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी JLKM को मान्यता दे दी है। वही सिंबल को लेकर जयराम महतो ने कहा कि कुछ ही दिनों में सिंबल मिल जाएगा।

 

बता दें कि जयराम ने मंगलवार को JBKSS और JLKM के सेंट्रल वर्किंग कमिटी का गठन किया था। लोकसभा चुनाव के दौरान भी जयराम ने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले उम्मीदवार खड़े किये थे लेकिन चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन नहीं होने से राजनीतिक पार्टी के तौर पर वो चुनाव नहीं लड़ से, हालांकि उनके संगठन के कई सदस्यों ने निर्दलय चुनाव लड़ा जिसको संगठन का भरपूर समर्थन मिला। विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे जयराम ने अपनी पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के इच्छुक लोगों से आवेदन भी मांगा है।

 

मिली जानकारी के अनुसार झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति यानी JBKSS/JLKM ने आगामी विधानसभा की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए समिति ने संभावित उम्मीदवारों पर विचार करना शुरू कर दिया है। उम्मीदवारों के चयन में पारदर्शिता का ख्याल रखते हुए उनसे सार्वजनिक तौर पर आवदेन मांगा है। समिति के केंद्रिय अध्यक्ष जयराम महतो ने एक पत्र जारी कर संभावित उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है

 

कहाँ मिलेगा फॉर्म

 

जारी पत्र में जयराम महतो ने लिखा है कि उनका संगठन विधानस‌भा चुनाव के लिए कमर कस चुका है। इसमें  जो भी लोग विधानस‌भा का प्रत्याशी बनने की इच्छुक हैं, अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकते हैं। समिति की ओर से इसके लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए कहा गया है। आवेदन फॉर्म समिति के प्रधान कार्यालय मनाटांड, तोपचांची, धनबाद से प्राप्त किया जा सकता है। समिति ने जरूरी पूछताछ के लिए फोन नंबर भी जारी किया है।

 

अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकती है JBKSS

 

बता दें कि कुछ दिनों पहले JBKSS की ओऱ से कहा गया था समिति 20 या 25 सीटों पर विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा कर सकती है। इसके बाद, हालिया दिनों में समिति ने घोषणा की है कि अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा जायेगा। जानकारों का मानना है कि समिति विधानसभा की सभी 81 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा सकती है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *