Big Breaking- ACB Action- एसीबी टीम ने रिश्वत लेते शिक्षिका को रंगे हाथ पकड़ा, इलाक़े में फैला सनसनी

Report-Desk

Garwa:-गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र मे पलामू एसीबी की टीम ने बड़ी कार्यवाई की है। एसीबी की टीम ने कांडी हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला को बीस हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। घटना के बाद पलामू एसीबी की टीम प्रधानाध्यापिका को पलामू ले गई है।
इस घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई है गढ़वा मे यह पहली घटना है जब किसी महिला को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार की है।