Big Breaking: झारखण्ड सरकार ने लिए बड़ा फैसला, JSSC-CGL परीक्षा को लेकर 21 और 22 सितंबर को राज्य भर में बंद रहेगा इंटरनेट सेवाएं
रांची /झारखण्ड सरकार ने JSSC- CGL परीक्षा को लेकर बड़ा लिए बड़े फैसला . JSSC-CGL परीक्षा को लेकर पुरे राज्य भर में इंटरनेट बंद/ रहेगा. सरकार ने आदेश जारी कर बताया है कि 21 और 22 सितंबर तक मोबाइल इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद रहेगी. सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 1:30 तक इंटरनेट सेवा ठप्प रहेगी. झारखण्ड सरकार का ये फैसला पेपर लीक को रोकने के लिए मानी जा रही है. इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि राज्य भर में 823 परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
यह स्पष्ट किया जाता है कि उपर्युक्त अवधि के दौरान फिक्ष्ड टेलीफोन लाइनों पर आधारित वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी चालू रह सकती है. इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा-223 और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दंड के अधीन होगा.