Big Breaking Loksabha Election-झारखंड में सीट शेयरिंग पर बन गई सहमति, झामुमो 5 और कांग्रेस 7 पर बनी बात, जाने किसी कौन से सीट मिली
Ranchi:- लोकसभा सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन दल में सहमति बन गई, पूरी 14 सीटों पर चुनाव लड़ने पर मुहर लगी । सात लोकसभा सीटों पर कांग्रेस, झामुमो पांच, भाकपा माले और राजद एक-एक सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे।
सीएम चंपाई सोरेन से झारखंड मंत्रालय में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मुलाकात की। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक को बेहद ही अहम बताया जा रहा है। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
सूत्रों की माने तो झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन में शामिल दल एकजुट होकर लड़ेंगे। लोकसभा की सात सीटों पर कांग्रेस, झामुमो पांच, भाकपा माले और राजद एक-एक सीट पर प्रत्याशी देने के लिए सहमत बनी। सीट, दल और प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा एक से दो दिन में की जाएगी।
आज मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के बीच लोकसभा चुनाव लड़ने और अधिक से अधिक सीट जीतने की फार्मूला तयार की गई। लोहरदगा, चतरा और पलामू पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। इंडिया की समन्वय समिति इन सभी बिंदुओं पर मंथन करने के बाद सीट शेयरिंग का ऐलान करेगी। कांग्रेस प्रभारी जीए मीर ने कहा कि झारखंड में लगातार भ्रमण के बाद जो फीड बैक मिले हैं, उनपर भी सीएम के साथ चर्चा हुई।वहीं, अगले एक से दो दिनों में सीट शेयरिंग का फार्मूला भी घोषित कर दिया जाएगा।
आगे गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन कितनी सीट पर लड़ेगा। चुनावी मैदान में जीतने वाले उम्मीदवार को उतारा जाएगा। सीट के आंकड़े महत्वपूर्ण नहीं हैं, जिसके पास गठबंधन को जीत दिलाने वाला उम्मीदवार होगा, वः अगला चुनावी के मैदान में जोर आजमाएगा।