Big negligence of education department- शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, पकड़े जाने की डर से लाखों की दवा को जंगल में फ़ेका
Garwa:- जिले के कांडी थाना क्षेत्र के सतबहिनी गाँव मे 15 मार्च को लाखो रूपए की सरकारी दवा फेके जाने के मामले मे एसपी द्वारा गठित एसआईटी ने खुलाशा किया है, इस मामले मे एक शिक्षा विभाग का कंप्यूटर ऑपरेटर सहित तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे एसपी दीपक पाण्डेय ने प्रेसवार्ता आयोजित कर ये जानकारी दी है।
पूरी जानकारी देते हुए एसपी दीपक पाण्डेय ने बताया की यह जो दवा फेकी गई थी ये अल्बेंडा जोल और आयरन की दवा थी, जिसे हर स्कूलों मे देना था लेकिन लापरवाही के कारण यह बंट नहीं सका। इसी बीच रांची की टीम जाँच मे आने वाली थी जिसके डर से शिक्षा विभाग बीआरसी का कंप्यूटर ऑपरेटर ने इसे सुनसान जगह पर फेक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगो की सूचना पर दवा को जप्त कर थाने लाई थी मझिआंव रेफरल अस्पताल के प्रभारी के लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने इस केस की अनुशंधान शुरू की जिसमे तीन लोग पकड़े गए है, पुलिस अभी आगे की छानबीन और कर रही ।