बिजली की आंख मिचौली से कांड्रा वासी परेशान, मुख्यमंत्री के यहां करेंगे शिकायत
कांड्रा:
सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला विद्युत प्रमंडल के कांड्रा आसपास क्षेत्र में लगातार विद्युत की समस्या को लेकर कांड्रा वासी परेशान है। शनिवार से रविवार तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। जवाबदेही विद्युत विभाग के पदाधिकारी पूरी तरह मौन है।
विद्युत विभाग के महाप्रबंधक से लेकर सहायक विद्युत अभियंता और कनीय अभियंता के साथ ही विद्युत विभाग के कर्मचारी आम पब्लिक का फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझते हैं। कुछ पदाधिकारी का फोन आउट ऑफ रेंज है। लगातार विद्युत समस्या होने से लोगों में काफी आक्रोश है। जहां झारखंड सरकार द्वारा 200 यूनिट से कम विद्युत उपयोग करने वालों का बिजली बिल माफ कर रही है। वही सरायकेला विद्युत डिवीजन में कांड्रा आसपास क्षेत्र में लगातार विद्युत की कटौती अन्य समस्याओं को बताते हुए पूरी तरह बिजली जनता को नहीं मिलने से काफी आक्रोश है। अब लोगों ने मन बना लिया है कि इसकी शिकायत जिला के उपायुक्त के साथ-साथ झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को करेंगे।
विद्युत आपूर्ति सही रूप से नहीं होने से कांड्रा, डुमरा, रापचा हुदू,बुरुडीह और दुग्धा पंचायत के सैकड़ो गांव प्रभावित हैं। कांड्रा पंचायत के लोग कहते हैं कि अब तक क्षेत्र में सरकारी मिस्त्री या कनीय अभियंता को हम लोगों ने नहीं देखा है। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को सुधारना है तो क्षेत्र में पदाधिकारी और कर्मचारियों को 24 घंटे उपलब्ध रहना होगा। तभी जाकर समस्या का समाधान किया जा सकता है।