गणेश महाली के सेवा रथ का फ़ायदा उठा रहे है आदित्यपुर वासी
बीते दिन सेवा रथ कालिकापुर पहँची जहां कियोस्क लगाकर लोगो को सेवाएँ दी गई। लाभूकों का कहना है श्री गणेश महली द्वारा ये रथ चलना एक अच्छी पहल है, लोगो को फ़ायदा मिल रही है। आधार अपडेट के लिए लंबी क़तार में लगना पड़ता था इस रथ के माध्यम से आसानी से अपडेट हो पा रही है।
