NewsSportsझारखण्ड

बनामगुटू में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, आजसू नेता संजय जारिका ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत 

बनामगुटू में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, आजसू नेता संजय जारिका ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत

खूंटपानी(पंकज महतो):-प्रखंड अंतर्गत बनामगुटू एफसी की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें कुल 40 टीमों ने हिस्सा लिया.फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका शामिल हुए.

प्रतियोगिता का फाइनल मैच डेंजर बॉयज शांकोडीह व तुड़ियान एफसी के बीच खेला गया.जिसमें 1-0 गोल से शांकोडीह की टीम विजेता रही.विजेता टीम को खस्सी प्लस 15 हजार एवं उपविजेता रहे तुड़ियान एफसी की टीम को खस्सी प्लस 10 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया.

जबकि तीसरे स्थान पर राज ब्रदर्स की टीम को खस्सी प्लस 7 हजार एवं चौथे स्थान पर रहे रॉयल्स टाइगर की टीम को खस्सी प्लस 7 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.साथ ही सभी विजेता टीमों को जार्सी सेट व फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया.इस दौरान विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि फुटबॉल खेल कोल्हान का सबसे लोकप्रिय खेल है.

उन्होंने युवाओं से खेल के साथ शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने का आह्वान किया.प्रतियोगिता में हार और जीत लगे रहती है.इसमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है.मौके पर प्रखंड सचिव अभिषेक बानरा,प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र तांती,शिव शंकर प्रधान,रंजीत प्रधान,जीवन सिंह होनहागा,मिचराय सामंत समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *