बोकारो में मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित महिलाएं सड़क पर उतरीं, सीओ के आश्वासन पर शांत हुईं
बोकारो की फुसरो नगर परिषद और बेरमो प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित महिलाओं ने सोमवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि उन्हें झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की तीन किस्तों के 7500 रुपए अब तक उनके खाते में नहीं आए हैं।
महिलाओं का कहना है कि उन्होंने ब्लॉक और बैंक का चक्कर काट-काट कर परेशान हो गयी हैं, लेकिन उन्हें अभी तक पैसे नहीं मिले हैं। इसके बाद थाना प्रभारी ने सीओ से बात कराई, जिस पर महिलाओं को आश्वासन दिया गया कि मंगलवार को सुबह 11 बजे समस्या का समाधान किया जाएगा।
महिलाओं ने बताया कि फुसरो नगर परिषद की ओर से कौशल विकास केंद्र में मंईयां सम्मान योजना में आ रही परेशानियों के समाधान को लेकर शिविर लगाया गया था, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई समाधान नहीं मिला।