बोकारो में विधायकों के बीच जुबानी जंग, जयराम महतो ने श्वेता सिंह पर लगाया हमले का आरोप
बोकारो में विस्थापित युवाओं के आंदोलन के दौरान डुमरी विधायक जयराम महतो और बोकारो विधायक श्वेता सिंह के बीच जुबानी जंग अब कानूनी मोड़ ले चुकी है। जयराम महतो ने सिटी थाना में श्वेता सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन पर हमले का आरोप लगाया गया है।
*घटना के मुख्य बिंदु:*
– *जयराम महतो का आरोप*: श्वेता सिंह और उनके समर्थकों ने उन पर हमला किया और उनके वाहन की नंबर प्लेट और “डुमरी विधायक” नेम प्लेट तोड़ दी।
– *श्वेता सिंह का पलटवार*: जयराम महतो के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह बोकारो में काम करने आए हैं और वही कर रहे हैं।
– *आरोप-प्रत्यारोप*: श्वेता सिंह ने जयराम महतो पर प्रबंधन के पक्ष में उनके आंदोलन को कमजोर करने और शहर में आगजनी और उपद्रव कराने का आरोप लगाया।
– *एफआईआर दर्ज*: जयराम महतो की शिकायत पर श्वेता सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ¹।
