बोकारो के चतरोचट्टी में नक्सलियों का आतंक, पुल निर्माण में लगी जेसीबी चालक को लाठी से पीटा
Bokaro: बोकारो जिले में पुल निर्माण कार्य में लगे जेसीबी के चालक को देर रात नक्सलियों ने पीट दिया। सूचना मिलते ही पुलिस नक्सलियों की तलाश में जुट गई है।
नक्सलियों ने मोतिया नाला के पास जेसीबी चालक को पिटा
बता दें कि बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चतरोचट्टी थाना क्षेत्र बड़कीसिधावारा पंचायत के खखदों गांव के समीप मोतिया नाला पर एक पुल का निर्माण जारी है। जानकारी के मुताबिक़ गुरुवार (11 अप्रैल) की रात करीब 8 बजे कथित तौर पर हथियार से लैस नक्सलियों का जत्था पहुंचा। इन नक्सलियों ने पहले जेसीबी के चालक से बात की, फिर मुंशी को ढूँढने लगे। मुंशी नहीं मिलने पर नक्सलियों ने जेसीबी के ड्राइवर से मुंशी से बात कराने को कहा और कहा बात नहीं करा सकते, तो उसका नंबर दो।
इस पर चालक ने कहा कि वह मुंशी को नहीं जानता है और मुंशी का नंबर उसके पास नहीं है. ये सुनते ही नक्सली भड़क गए और लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। ड्राइवर को बुरी तरह से पीटकर घायल करने के बाद नक्सली उसे चेतावनी देकर जंगल की ओर चले गए। ड्राइवर के मुताबिक नक्सलियों की संख्या 7-8 थी।
मामले की सत्यापन के लिए पुलिस कर रही है जांच-एसपी
मामले की सूचना मिलते ही बोकारो जिला पुलिस के जवान और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जांच-पड़ताल की गई और नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इस संबंध में बोकारो के एसपी ने कहा है कि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि मारपीट करने वाले नक्सली थे या कोई और।